अब सवाल ये उठता है की ये फर्क क्यूँ है |इसको समझने के लिए एक नजरिया है की हम समझें की रौशनी किस प्रकार बाहरी रौशनी जैसे नीले आसमान या चमकीली रौशनी से प्रभावित होती है |आपके नज़रों को ये फैसला करना होता है की क्या उसे छोटी नीली प्रकाश की तरंगें छोड़नी हैं या फिर बड़ी लाल रंग की प्रकाश की तरंगें |यही फैसला आपका ये निर्धारित करता है की आप इस ड्रेस को कैसे देखेंगे |