जब फिल्म आंधी सिनेमा घरों में प्रदर्शित की गयी तो कांग्रेस के नेताओं में हडकंप मच गया | उनके मुताबिक मुख्य किरदार सुचित्रा सेन और संजीव कुमार की कहानी इंदिरा गाँधी और फिरोज गाँधी से काफी ज्यादा मिलती जुलती थी |इस फिल्म को भी बैन करने में सरकार ने ज्यादा वक़्त जाया नहीं किया |
किस्सा कुर्सी का नाम की एक पिक्चर जनता पार्टी के एक एम् पी अमृत नाहटा ने बनायीं थी |क्यूंकि वह फिल्म तब की इंदिरा गाँधी सरकार के ऊपर बनायीं गयी उस समय के सूचना और प्रसारण मंत्री वी सी शुक्ल और संजय गाँधी ने स्वयं उसके प्रिंट्स सिनेमा हॉल में से लेकर जलाये थे | यही कारण था की वह फिल्म अंत में फ्लॉप करार दी गयी |