जविएर मोरो  ने सोनिया गाँधी की जिंदगी पर एक किताब लिखी थी जिसका नाम था रेड साड़ी| उस किताब में सोनिया गाँधी और उनके शादी के बाद की जिंदगी का सजीव चित्रण पेश किया गया था | कांग्रेस को लगा की शायद कुछ ऐसे राज़ उजागर हो जायेंगे जो नहीं होने चाहिए | इसलिए उन्होनें बिना सोचे किताब को बैन कर दिया |
पी एम् अंटोनी नाम के एक नाटककार ने ‘डी सिक्स्थ सेक्रेड वूंड ऑफ़ क्राइस्ट’ नाम का एक नाटक लिखा था |केरेला में बसे 6 लाख ईसाईयों को इस नाटक से आपत्ति थी | क्यूंकि चुनाव आने वाले थे कांग्रेस सरकार ने जनता को खुश रखने का फैसला लिया | उन्होनें नाटक के प्रदर्शन पर साफ़ रोक लगा दी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel