कर्ट फ़िश्क्लेर की किताब आयेशा को एक गजेट नोटिफिकेशन के तहत बैन कर दिया गया |इसी तरह से डेस्मंड स्टुअर्ट की किताब अर्ली इस्लाम भी मुस्लिम के खिलाफ लिखने के लिए देश में बैन कर दी गयी |
ग्रेविल्ले व्य्ने की पुस्तक द मैन फ्रॉम मोस्को लेखक जो की एक जासूस था उसके प्रति भारतीय सरकार के नज़रिए को लेकर लिखी गयी थी | लेकिन कांग्रेस सरकार को लगा की किताब में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया गया है | इसी कारण से इस किताब को अंत में बैन कर दिया गया |
कश्मीरी और म्क एंड्रू की किताब कहानी है एयर इंडिया फ्लाइट 182 की 2 कैनेडियन जौर्नालिस्ट द्वारा बोम्बिंग की | इस किताब के मुताबिक इस साजिश के बारे में भारतीय सरकार को मालूम था| इसलिए ये किताब बैन कर दी गयी |