बंगाल के मुख्य मंत्री थे कांग्रेस के प्रफुल्ला चन्द्र सेन | उन्होनें तो वहां की सर्वश्रेष्ठ मिठाई ही बैन कर दी | वेस्ट बंगाल चेना स्वीट्स कण्ट्रोल आर्डर के तहत सभी दूध से बनी मिठाई पर बैन लगा दिया गया |
फिल्म गरम हवाएं में 1984 के दंगों की कहानी सुनाई गयी थी | कांग्रेस अपना दामन बचाना चाहती थी इसलिए उसने उस फिल्म को ही बैन करने का निर्देश दे दिया |
1980 में फैले खालिस्तान मूवमेंट पर बनी थी पिक्चर साड्डा हक | लेकिन कांग्रेस सरकार को लगा की उसे देखने से लोग उत्तेजित हो सकते हैं इसलिए उन्होनें फिल्म को बैन करने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया |