देश – ब्रिटेन ,फ्रांस ,जर्मनी 
दुसरे विश्व युद्ध के दौरान ये सजा ब्रिटेन फ्रांस और जर्मनी अपने सैनिकों को देते थे |इस समय जो सैनिक युद्ध करने से इंकार करते थे उन्हें ये सजा प्रदान की जाती थी | इससे बाकि सैनिकों में डर बना रहता था |कोई भी ये नहीं कहता था की हमें युद्ध में भाग नहीं लेना है |जिन सैनिकों को ये सजा मिलती थी उन्हें एक कतार में खड़ा किया जाता था | उसके बाद सब को गोलियों से भून दिया जाता था |हांलाकि अभी तक ये सजा देने की खबर सिर्फ इंग्लैंड से आई है जिस ने अपने 300 सैनिकों को ऐसे मौत के घात उतारा था |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel