देश – इंग्लैंड
उस समय अगर किसी ने किसी के खाने में ज़हर मिलाया है तो उसको ये सजा प्रदान की जाती थी | इस सजा में व्यक्ति को खौलते पानी या तेल में डाल दिया जाता था |जब आंठ्वे हेनरी का कार्यकाल चालू था तब 1500 लोगों पर खाने में जहर मिला देने का आरोप था | ऐसे में उन सभी लोगों को ये सजा दी गयी थी | इसके इलावा 1542 में मार्गरेट डेवी नाम की औरत पर इलज़ाम था की उसने अपनी मालकिन को जहर दिया था |इसके लिए उसे खौलते पानी में उबाल दिया गया था |साल 1547 में ये क़ानून पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया था |