ब्रिटेन में स्थित मावनैन कॉर्नवेल एरिया में इस प्राणी के बारे में साल 1976 में खबरें आनी शुरू हुई |इस विचित्र प्राणी को माव नैन चर्च टावर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया था |अगस्त 1978 में इसे फिर चर्च के पास ही देखा गया |यूँ तो ये देखने में उल्लू जैसा दीखता था पर उसका आकार इन्सान के शरीर जितना था |उसके कान नुकीले और आँखें लाल थीं |ग्रे कलर के पंख वाले इस जीव के पंजे काले थे |