अब आप जानना चाहेंगे की बिट कॉइन माइनिंग करने की क्या ज़रुरत है |ऐसा करने का मकसद है बिट कॉइन नोड्स को सुरक्षित ,फिशिंग रहित अनुमति प्रदान करना |माइनिंग एक केन्द्रित तरीके से नए सिक्के के प्रसार के इलावा लोगों को एक सुरक्षित सिस्टम देने की कोशिश करती है |इसे माइनिंग या खनन इसलिए कहा जाता है क्यूंकि ये भी और वस्तुओं की तरह खनन करके निकाला जाता है |माइनिंग के इलावा आप बिट कॉइन को ऑनलाइन गेम्स , प्रोडक्ट्स की बिक्री और मुद्रा विनिमय से भी प्राप्त कर सकते हैं |