बिट कॉइन माइनिंग को जानभूजकर इतनी जटिल प्रक्रिया बनाया गया है |ऐसा करने से माईनर को ब्लाक संख्याएँ को स्थिर रखने में मदद मिलती है |सभी ब्लाक की वैधता उसके साथ मिलते प्रूफ और वर्क से जाँची जाती है |हर बार इस प्रूफ ऑफ वर्क जांचने के लिए हाश्केश नाम के के फंक्शन का इस्तेमाल करते हैं |कोई भी मायनर जब एक ब्लाक की खोज करता है तो उसके बदले में उसे एक निश्चित संख्या में बिट कॉइन प्राप्त होते हैं |ये बिट कॉइन की संख्या नेटवर्क में मोजूद सभी लोगों द्वारा स्वीकृत किया जाता है |मोजूदा हालात में ये संख्या करीबन 25 बिट कॉइन हैं | यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे की 25 बिट कॉइन की कीमत भारत की मुद्रा में 10 लाख 16 हज़ार रूपये होंगे | इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की क्यूँ बिट कॉइन लोगों को इतना पसंद है और किसलिए वह पैसे कमाने का एक अनोखा तरीका बन गया है |