लेओनार्दो नोटरबार्तोलो ने 16 फ़रवरी 2003 ने बेल्जियम के अन्त्वेर्प डायमंड सेंटर में चोरी का ख्याल बनाया |तीन साल पहले से इस चोरी की तैय्यारी शुरू हो गयी थी | नोटरबार्तोलो ने एक पास ही में ईमारत किराये पर ली और सेंटर के कर्मचारी से दोस्ती बनानी शुरू की | एक हीरा व्यापारी बनकर उसने सभी सुरक्षा के बावजूद $100 मिलियन के हीरे चुरा लिए | अफसर आज तक हैरान हैं ये कैसे मुमकिन हुआ |