ये 1840 में बेल्जियम की घटना है |उस साल बुक सेलर्स ,लाइब्रेरियन इत्यादि को एक कैटलॉग मिला जिसमें कुछ ऐसी किताबों के नाम थे जो बेहद दुर्लभ थीं |इस के मुताबिक फोर्त्सास नाम के शक्स के पास कई ऐसी किताबें थीं जिनकी सिर्फ एक प्रतिलिपि मोजूद थी |उसके वंशज इन किताबों की बोली लगाना चाहते थे |10 अगस्त 1840 को ऑक्शन रखी गयी लेकिन जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला की ये तो एक धोखेबाज़ की साज़िश थी |