ओलिवर फेल्लोव्स तोम्किंस और जेम्स चल्मेर्स धर्म प्रचारक थे जो की पापुआ न्यू गिनी में रहते थे | चल्मेर्स वहां 23 साल से रह रहे थे जबकि तोम्किंस को एक साल हुआ था |1901 में दोनों प्रचार करने के लिए गोअरिबरी द्वीप पर पहुंचे |द्वीप के लोगों ने उनकी नाव का ब्योरा किया और उनसे अंदर आ कर मिलने को कहा | अगले दिन सुबह जब वह दोनों पहुंचे तो द्वीप वालों ने उनको मार कर खा लिया और हड्डियों को सजावट के लिए रख लिया |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel