एथेना की राजनीती में पेरिक्लेस एक मज़बूत शक्सियत थी |पेरिक्लेस और अस्पसिया की मुलाकात एक सिम्पोजियम के दौरान हुई |क्यूंकि वह एथेंस की नहीं थी इसलिए उसे वहां की औरतों से थोड़ी ज्यादा आजादी प्राप्त थी |एथेंस के मशहूर आदमियों की पत्नियाँ अस्पसिया से राय मांगने आती थी |इसके बावजूद पेरिक्लेस से जलने वाले इस रिश्ते को बुरा कहते रहते थे |हांलाकि एथेंस वाले बाहर के लोगों से शादी नहीं कर सकते थे पेरिक्लेस ने उनकी नहीं सुनी और पूरी उम्र अस्पसिया को बेहद इज्ज़त से रखा |