ग्रैंड कैनियन की खूबसूरती के इलावा कोलोराडो नदी का इतिहास एक चर्चा का विषय है |1928 में ग्लेन और बस्सी हाईड के गायब होने से लेकर 1869 में पोवेल गुट के तीन सदस्यों का क़त्ल ऐसे कई हादसे यहाँ पर हो चुके हैं |हर साल इस नदी में न जाने कितने लोग अपनी जान खो देते हैं |इस के इलावा इस नदी के तट पर कई कत्लों को भी अंजाम दिया गया है |मई 2006 में एक पर्यटक टोमोमी हनामुरे को उसके जन्मदिन पर बड़ी बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया था |कई लोग ऐसे भी मानते हैं की जो लोग यहाँ ख़तम हुए हैं उनकी आत्माएं यहाँ आने वालों को जाने के लिए कहती हैं |