बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड ने मदद के बहाने से कांगो पर कब्ज़ा कर लिया | उसके बाद जो हुआ वह बेहद खौफनाक था |उन्होनें नदी के तट पर अपने अड्डे बना लिए और वहां के लोगों को प्रताड़ित करने लगे |आदमी ,औरत और बच्चे को भी इस त्रासदी से बच न सका |इसके बाद प्रकृति ने अपना आतंक दिखाया और यहाँ 2005 में प्लेग फ़ैल गया |शुरू के 4 दिन में ही 60 लोगों को मौत मिली | इसके इलावा इस नदी के पानी में नाव का डूबना आम बात है | ऐसे में लोग बचाने के बजाय शिकारों के पैसे लूटने लगते हैं |