जेसिका ने अपनी छोटी बेटी को लेकर ये अफवाह फैला दी की उसे कैंसर है | तब वह बहुत कम उम्र की थी |उसने लोगों को बोला की उनकी बेटी को सेरिब्रल पाल्सी, कैंसर, दौरे और दिल की समस्या है | उसने चंदे के लिए कई जगहों पर सूचना डाल दी और जल्द ही उसका फल उसे मिलने लगा |सरकारी विभाग से 45000$ का चूना लगाया और उसके इलावा अन्य संस्थानों से 20000 $ ऐंठ लिए |चार साल के बाद वहां के चर्च के लोगों ने देखा की लड़की बिलकुल स्वस्थ दिखती थी | उन्होनें पुलिस में शिकायत की और जेसिका को पकड़ लिया गया |उसे 3 साल की सजा हुई और साथ ही सारे पैसे लौटाने का आदेश भी दिया गया |