टेरेसा ने सब लोगों को बोला की उनकी सात साल की बेटी हन्नाह को ब्लड कैंसर है | इसके लिए उन्होनें हन्नाह के बाल काट दिए और उसे बेहोशी की दवाई दे देती थी | जब वह उठती थी तो उसे कह देती थी की तुम्हारा इलाज बेहोशी में हो गया |इस धोखे से कुछ 65 लोगों ने उन्हें 31000$ दे दिए |9 महीने बाद हन्नाह के स्कूल के कर्मचारियों ने ध्यान दिया की उसके बाल काटे गए थे |टेरेसा ने माना उसने ये सब अपने पति को रोकने के लिए किया था | लेकिन जब पैसे मिलने लगे तो उसने कुछ नहीं कहा | उसे 6.5 साल की और हांलाकि उसे पता नहीं था पति को 4 साल की सजा हुई |