दो बार वेंडी ने ये नाटक किया की उसको कैंसर है | यही नहीं उसने अपने सर और भौहों के बाल भी हटा लिए ताकि लोग यकीन करें | जब उसकी बेटी हुई तो उसने बच्ची को माग्नेसियम का ज़हर देना शुरू किया और सिरिंज से उसका खून भी निकाल लेती थी | इससे बच्ची का खून स्तर दो बार बहुत कम हो गया | यही नहीं उसे दस्त ,खून की कमी, उलटी तेज़ बुखार और ह्रदय की गति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा |तीन साल में लड़की को 72 तरीको के इलाज करवाने पड़े |जब डॉक्टर ने उसके शरीर में मैग्नीशियम के अधिक स्तर देखे तो उन्होनें पुलिस को बताया | स्कॉट पकड़ी गयी और उसे १५ साल की सजा हुई | लड़की अब तो ठीक है लेकिन इतने सारे इलाजों की वजह से उसके बार बार बीमार पड़ने की संभावना बढ़ गयी है |