एलिज़ाबेथ का 5 महीने के लड़के को सर पर दबा हुआ हिस्सा था और उसे गर्दन में भी दर्द होता था | हन्निक्ट ने अपने पति को बता दिया की उसे सेरिब्रल अत्रोफ्य है |उसने अपनी छोटे बेटे को बड़े बेटे की आटिज्म दवाई देनी शुरू कर दी | इससे वह पूरे दिन सोता रहता | डॉक्टर ने जब उसके दिमाग की जांच की तो उन्हें उसमें कोई फ्लूइड नहीं मिला | एक दिन एलिज़ाबेथ की सास ने उसे योघुर्ट के साथ दवाई मिला कर बच्चे को खिलाते देख लिया | वह पकड़ी गयी और उसे 10 साल की सजा हुई | दो हफ्ते में ही उसका बेटे फिर से सामान्य जीवन जीने लगा |