मोनिका का बेटा 25 हफ़्तों में ही पैदा हो गया था जिस कारण वह बहुत कमज़ोर था | उसे नयूरोफिबोमितोसिस नाम की बीमारी बताई गयी जिसमें टयूमर होने की सम्भावना ज्यादा होती है | इस बात का फायदा उठा मोनिका ने उसके बाल काट वेबसाइट पर डाल दिया की उसे ब्रेन कैंसर है | इससे उसको 40000$ मिल गए |फिर वह अस्पताल पहुंची और जबरन डॉक्टर्स से अपने बच्चे का इलाज करवाया और दो बार दिमाग की सर्जरी भी करवाई | अंत में डॉक्टर को शक हुआ और उन्होनें उसे पुलिस को पकड़वा दिया और बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया |