एमिली ने भी सब को बोला की उसके 4 साल के बेटे को कैंसर था |वह उसे अस्पताल ले गयी जहाँ उसको 20 टेस्ट और 6 रेडियो ग्राफिक स्टडी करायी गयी |4 महीने में उस लड़के को 150 घंटे अस्पताल में इलाज में बिताने पड़े | एमिली ने फेसबुक पेज पर अपने बच्चे की तकलीफ के बारे में डाला तो कई लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया|एक और माँ जिसके बेटे को ब्लड कैंसर था उसे इस कहानी पर शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत कर दी | एमिली पकड़ी गयी और साबित होने पर 18 महीने के लिए जेल गयी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel