लीठा ने सब को बोला की उसकी बेटी कैंसर की मरीज है |वह अपनी बेटी को कैंसर की दवाई कैनाबिस तेल के साथ देती थी जिससे उसके शरीर में दर्द होता था |पड़ोसियों ने मिलकर परिवार के लिए 30000 $ इकट्ठे किये और बच्ची को डिज्नी की ट्रिप भी तोहफे में दी | लेकिन स्कूल की नर्स ने देखा की कागजों में कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है | पुलिस ने लीठा को पकड़ लिया और उसे पांच साल की सजा हुई |