सबसे पहले तो होप ने अपनी बीमारी का बहाना बना काफी लोगों को उल्लू बनाया | जब उसकी दूसरी बेटी हुई तो उसने सब को बोला की लड़की को सेरिब्रल पाल्सी है | वह उसके पैरों में हथकड़ी बाँध कर रखती थी | लेकिन जब तीसरी बेटी हुई तो वह बेटी अपने आप ठीक हो गयी | उसकी तीसरी बेटी 10 हफ्ते पहले पैदा हुई थी इसलिए उसे कुछ महीने हस्पताल में रहना ज़रूरी था |य्बर्रा ने गलत तरीको से ये साबित कर दिया की उनकी बेटी को सिस्टिक फाइब्रोसिस है |उसने अपनी बेटी को पैथोजन दिए जिससे उसकी जान भी जा सकती थी |4 साल तक वह अपनी बेटी को अलग तरीकों से प्रताड़ित करती रही जिस बीच उसे 40 सर्जरी का सामना करना पड़ा |जब उसके पिता को शक हुआ उसने होप से पूछताछ की और उसने सच कबूल किया |उसे 10 साल की सजा दी गयी और बच्चों से भी मिलना मना कर दिया गया |