हर साल 5 सितम्बर को पुरे भारत के सभी स्कूल और कोल्लेजों में  छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया जाता है|इस दिन को छात्र बहुत ख़ुशी और उत्साह के साथ पालन करते हैं|अपने शिक्षकों को खुश करने के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं|जैसे की शिक्षकों के लिए कई मजेदार गेम्स,और ड्रामा का आयोजन करते हैं|बच्चे शिक्षकों के लम्बी उम्र की कामना करते हैं और उन्हें बधाइयां देते हैं|

स्कूल के सीनियर बच्चों की मदद से वे कई और कार्यक्रमों  का भी आयोजन करते हैं जैसे शिक्षकों के लिए गाना गाते हैं,डांस करते हैं और शिक्षक दिवस पर भाषण देते हैं|हम उन्हें कई तरह के तौफे भी देते हैं जैसे पेन ,फ्लावर बौकेह, ग्रीटिंग कार्ड्स आदि| सीनियर बच्चे शिक्षकों के लिए खाने का भी तैयारी करते हैं|

इसी तरह शिक्षक दिवस पर हम अपने शिक्षकों का दिल से आदर और सम्मान करते हुए उन्हें बधाइयां देते हैं और ये एहसास कराते  हैं की हमारे शिक्षक हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं |हम अपने मन में उनके लिए जो भावना है उसे उनसे भाषण के ज़रिये बताते हैं|हमारे सीनियर्स ये ध्यान देते हैं की इस पुरे दिन में हमारे शिक्षकों को बस खुशियाँ ही दी जाए और उन्हें गुस्सा या नाराज़ होने का कोई मौका ना दिया जाए |इसी के साथ हम सब उनसे आशीर्वाद लेते हैं की हम हमारे भविष्य में अच्छा नागरिक बनें|

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel