एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य संबंधो से, जैसे हाथ मिलाने, एक साथ भोजन करने, एक ही घडे का पानी पीने, एक ही बिस्तर और कपडो के प्रयोग, एक ही कमरे अथवा घर में रहने, एक ही शौचालय, स्नानघर प्रयोग में लेने से, बच्चों के साथ खेलने से यह रोग नहीं फैलता है मच्छरों /खटमलों के काटने से यह रोग नहीं फैलता है।
- एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति को प्यार दें- दुत्कारे नहीं
- प्रमुख सन्देश
- एड्स का कोई उपचार बचाव का टीका नहीं हैं।
- सुरक्षित यौन संबंध के लिए निरोध का उपयोग करें।
- हमेशा जीवाणुरहित अथवा डिस्पोजेबल सिरिंज व सूई ही उपयोग में लेवें।
- एच.वाई.वी. संक्रमित महिला गर्भधारण न करें।