बे-ऐतदालियों से, सुबुक[1] सब में हम हुए
जितने ज़ियादा हो गये उतने ही कम हुए

पिन्हां था दामे-सख़्त क़रीब आशियाने के
उड़ने न पाये थे कि गिरफ़्तार हम हुए

हस्ती हमारी अपनी फ़ना पर दलील है
यां तक मिटे कि आप हम अपनी क़सम हुए

सख़्ती-कशाने-इश्क़[2] की पूछे है क्या ख़बर
वो लगा रफ़्ता-रफ़्ता सरापा अलम[3] हुए

तेरी वफ़ा से क्या हो तलाफ़ी, कि दहर में
तेरे सिवा भी हम पे बहुत-से सितम हुए

लिखते रहे जुनूं की हिकायत-ए-ख़ूंचकां[4]
हरचंद उसमें हाथ हमारे क़लम[5] हुए

अल्ला-रे तेरी तुन्दी-ए-ख़ूं, जिस के बीम़[6] से
अज्ज़ा-ए-नाला[7] दिल में मेरे रिज़्क़े-हम हुए

अहले हवस की फ़तह है, तर्क-ए-नवर्द-ए-इश्क़[8]
जो पाँव उठ गए वही उन के अ़लम हुए

नाले अदम में चंद हमारे सुपुर्द थे
जो वां न खिंच सके सो वो यां आके दम[9] हुए

छोड़ी 'असद' न हमने गदाई में दिल-लगी
साइल[10] हुए तो आ़शिक़-ए-अहल-ए-करम हुए

शब्दार्थ:
  1. लज्जित
  2. प्रेम का दुःख सहने वाले
  3. सर से पांव तक दुःख की मूर्ती
  4. रक्त-रंजित की कहानी
  5. कट जाना
  6. भय
  7. रुदन के टुकड़े
  8. प्रेमोन्माद के संघर्ष को त्याग देना
  9. सांस लेना
  10. भिखारी
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel