दिया है दिल अगर उसको, बशर[1] है क्या कहिये
हुआ रक़ीब[2] तो हो, नामाबर[3] है, क्या कहिये

ये ज़िद, कि आज न आवे और आये बिन न रहे
क़ज़ा[4] से शिकवा हमें किस क़दर है क्या कहिये

रहे है यों गहो-बेगह[5] कि कूए-दोस्त[6] को अब
अगर न कहिये कि दुश्मन का घर है, क्या कहिये

ज़हे-करिश्मा[7], कि यों दे रखा है हमको फ़रेब
कि बिन कहे ही उन्हें सब ख़बर है, क्या कहिये

समझ के करते हैं बाज़ार में वो पुर्सिश-ए-हाल[8]
कि ये कहे कि सर-ए-रहगुज़र[9] है, क्या कहिये

तुम्हें नहीं है सर-ए-रिश्ता-ए-वफ़ा[10] का ख़याल
हमारे हाथ में कुछ है, मगर है क्या, कहिये

उन्हें सवाल पे ज़ोअ़मे-जुनूं[11] है, क्यूँ लड़िये
हमें जवाब से क़तअ़ए-नज़र[12] है, क्या कहिये

हसद सज़ा-ए-कमाल-ए-सुख़न है[13], क्या कीजे
सितम, बहा-ए-मताअ़-ए-हुनर[14] है, क्या कहिये

कहा है किसने कि "ग़ालिब" बुरा नहीं लेकिन
सिवाय इसके कि आशुफ़्ता-सर[15] है क्या कहिये

शब्दार्थ:
  1. मनुष्य
  2. प्रतियोगी
  3. संदेशवाहक
  4. किस्मत
  5. समय-असमय
  6. यार की गली
  7. कमाल का चमत्कार
  8. हाल-चाल पूछना
  9. सड़क के किनारे
  10. वफ़ा के रिश्ते का अंत
  11. उन्माद का घमंड
  12. उपेक्षा
  13. ईर्ष्या अचछा लिखने की सज़ा है
  14. कलारूपी निधि
  15. भुलक्कड़
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel