रोने से और इश्क़ में बे-बाक[1] हो गए
धोए गए हम ऐसे कि बस पाक[2] हो गए

सर्फ़-ए-बहा-ए-मै[3] हुए आलात-ए-मैकशी[4]
थे ये ही दो हिसाब, सो यों पाक[5] हो गए

रुसवा-ए-दहर[6] गो हुए आवारगी से तुम
बारे[7] तबीअ़तों[8] के तो चालाक हो गए

कहता है कौन नाला-ए-बुलबुल को बेअसर
पर्दे में गुल के लाख जिगर चाक हो गए

पूछे है क्या वुजूद-ओ-अ़दम[9] अहल-ए-शौक़[10] का
आप अपनी आग से ख़स-ओ-ख़ाशाक[11] हो गए

करने गये थे उस से तग़ाफ़ुल[12] का हम गिला
की एक ही निगाह, कि बस ख़ाक हो गए

इस रंग से उठाई कल उस ने "असद" की न'श[13]
दुश्मन भी जिस को देख के ग़मनाक हो गए

शब्दार्थ:
  1. निडर
  2. पवित्र
  3. शराब के लिए किया हुआ ख़र्च
  4. शराब ख़ींचने के उपकरण
  5. भुगताना
  6. दुनिया में बदनाम
  7. फिर भी
  8. आदत
  9. अस्तित्व और अभाव
  10. अभिलाषी
  11. तिनका और लकड़ी
  12. बेपरवाही
  13. अर्थी
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel