लोमहर्षणने कहा - प्राचीन कालकी बात है महर्षि दर्वि वहाँ चार समुद्रोंको ले आये थे । उनमेसे प्रत्येक समुद्रमें स्त्रान करनेसे मनुष्योंको हजार गोदान करनेका फल प्राप्त होता है । द्विजोत्तमो ! उस तीर्थमें जो तपस्या की जाती है, वह पापीद्वारा की गयी होनेपर भी सिद्ध हो जाती है । द्विजो ! वहाँ शतसाहस्त्रिक एवं शातिक नामके दो तीर्थ हैं । उन दोनों ही तीर्थोंमें स्त्रान करनेवाला मनुष्य हजार गौ - दान करनेका फल प्राप्त करता है । वहीं सरस्वतीके तटपर सोमतीर्थ भी स्थित है, जिसमें स्त्रान करनेसे पुरुष राजसूययज्ञका फल प्राप्त करता है ॥१ - ४॥ 
माताकी सेवा करनेसे जो पुण्य प्राप्त होता है, उस पुण्य - फलको इन्द्रियोंपर विजय प्राप्त करनेवाला श्रद्धालु मनुष्य रेणुकातीर्थमें जाकर प्राप्त कर लेता है और ब्रह्माद्वारा सेवित ऋणमोचन नामके तीर्थमें जाकर देवऋण, ऋणि - ऋण और पितृ - ऋणसे छूट जाता है । कुमार ( कार्तिकेय ) - का अभिषेकस्थल ओजसनामसे विख्यात हैं; उस तीर्थमें स्त्रान करनेसे मनुष्य कीर्ति प्राप्त करता है और वहाँ श्राद्ध करनेसे उसे कार्तिकयके लोककी प्राप्ति और वहाँ श्राद्ध करनेसे उसे कार्तिकमे लोककी प्राप्ति होती है । चैत्रमासकी शुक्ला षष्ठी तिथिमें जो मनुष्य वहाँ श्राद्ध करेगा, वह गगामें श्राद्ध करनेसे जो पुण्य प्राप्त होता है, उस पुण्यको प्राप्त करता है ॥५ - ८॥ 
राहुद्वारा सूर्यके ग्रस्त हो जानेपर ( सूर्यग्रहण लगनेपर ) सन्निहति तीर्थमें किये गये श्राद्धके समान वहाँका श्राद्ध पुण्यप्रद होता है; इसमें अन्यथा विचार नहीं करना चाहिये । पूर्वसमयमें वायुने कहा था कि ओजसतीर्थमें किये गये श्राद्धका क्षय नहीं होता है । इसलिये प्रयत्नपूर्वक वहाँ श्राद्ध करना चाहिये । चैत्र मासके शुक्लपक्षकी षष्ठी तिथिके दिन जो उसमें श्रद्धापूर्वक स्त्रान करेगा, उसके पितरोंको अक्षय ( कभी भी क्षय न होनेवाले ) जलकी प्राप्ति होगी । तीनों लोकोंमें विख्यात एक ' पञ्चवट ' नामका तीर्थ है, जहाँ स्वयं भगवान् महादेव योगसाधना करनेकी मुद्रामें विराजमान हैं ॥९ - १२॥
उस ( पञ्चवट ) स्थानपर स्त्रान करके देवाधिदेव महादेवकी पूजा करनेवाला मनुष्य गणपतिका पद और देवताओंके साथ आनन्द प्राप्त करता हुआ प्रसन्न रहता है । श्रेष्ठ द्विजो ! ' कुरुतीर्थ ' विख्यात तीर्थ है, जिसमें कुरुने कीर्तिकी प्राप्तिके लिये धर्मकी खेती करनेके होकर इन्द्रने कहा - सुन्दर व्रतोंके करनेवाले राजर्षि ! तुम्हारी इस तपस्यासे मैं संतुष्ट हूँ । ( सुनो ) इस कुरुक्षेत्रमें जो लोग इन्द्रका यज्ञ करेंगे, वे लोग पापरहित हो जायँगे और पवित्र लोकोंको प्राप्त होंगे । इतना कहकर इन्द्रदेव मुस्कराकर स्वर्ग चले गये । बिना खिन्न हुए इन्द्र बारंबार आये और उपहासपूर्वक उनसे ( उनकी योजनाके सम्बन्धमें कुछ ) पूछ - पूछकर चले गये । कुरुने जब उग्र तपस्याद्वारा अपनी देहका कर्षण किया तो इन्द्रने प्रेमपूर्वक उनसे कहा - ' कुरु ! तुम्हें जो कुछ करनेकी इच्छा हो उसे कहो ' ॥१३ - १८॥ 
कुरुने कहा - इन्द्रदेव ! जो श्रद्धालु मानव इस तीर्थमें निवास करते हैं, वे परमात्मरुप परब्रह्मके लोकको प्राप्त करते हैं । इस स्थानसे अन्यत्र पाप करनेवालों एवं पञ्चपातकोंसे दूषित मनुष्य भी इस तीर्थमें स्त्रान करनेसे मुक्त होकर परमगतिको प्राप्त करता है । ( लोमहर्षणने कहा - ) श्रेष्ठ ब्राह्मणो ! कुरुक्षेत्रमें कुरुतीर्थ सर्वाधिक पवित्र है । उसका दर्शन कर पापात्मा मनुष्य ( भी ) मोक्ष प्राप्त कर लेता है तथा कुरुतीर्थमें स्त्रानकर पापोंसे छूट जाता है एवं कुरुकी आज्ञासे परमपद ( मोक्ष ) - को प्राप्त करता है ॥१९ - २२॥ 
फिर ( कुरुतीर्थमें स्त्रान करनेके बाद ) शिवद्वारमें स्थित स्वर्गद्वारको जाय ( और स्त्रान करे ); क्योंकि वहाँ ( शिवद्वारमें ) स्त्रान करनेसे मनुष्य परमपदको प्राप्त करता है । शिवद्वार जानेके पश्चात् तीनों लोकोंमें विख्यात अनरक नामके तीर्थमें जाय । उस अनरकके पूर्वमें ब्रह्मा, दक्षिणमें महेश्वर, पश्चिममें रुद्रपत्नी एवं उत्तरमे पद्मनाभ और इन सबके मध्यमें अनरक नामका तीर्थ स्थित है; वह तीनों लोकोंके लिये भी दुर्लभ है - ॥२३ - २५॥
जिस ( अनरकतीर्थ ) - में स्त्रान करनेवाला मनुष्य छोटे - बड़े सभी पापोंसे छूट जाता है । जब वैशाखमासकी षष्ठी तिथिको मङ्गल दिन हो तब वहाँ स्त्रान करनेसे मनुष्य पापोंसे छूट जाता है । ( उस दिन ) खाद्य पदार्थसे संयुक्त चार करक ( करवे या कमण्डलु ) एवं मालपुओं आदिसे सुशोभित कलशका दान करे । पहले अन्नसे युक्त करवोंसे देवताकी पूजा करे, फिर सम्पूर्ण पापोंके नाश करनेवाले कलशका दान करे । जो मानव इस विधानसे स्त्रान करता है, वह सम्पूर्ण पापोंसे छूट जायगा और परमपदको प्राप्त करेगा । इसके अतिरिक्त ( वैशाखके सिवा ) अन्य समयमें भी मङ्गलके दिन षष्ठी तिथि होनेपर उस तीर्थमें की हुई पूर्वोक्त क्रिया मुक्ति देनेवाला होगी ॥२६ - ३०॥ 
श्रेष्ठ द्विजो ! वहीं समस्त पापोंका विनाश करनेवाला तीर्थ - शिरोमणि काम्यकवन नामका एक तीर्थ है । जो मनुष्य उसमें स्त्रान करता है, वह सभी देवोंकी अनुमतिसे परमपदको प्राप्त करता है । इस वनमें प्रवेश करनेसे ही मनुष्य अपने समस्त पापोंसे छूट जाता है । इस पवित्र वनमें पूषा नामके सूर्यभगवान् प्रत्यक्ष रुपसे स्थित हैं । द्विजश्रेष्ठो ! उन सूर्यभगवानके दर्शनसे मुक्ति प्राप्त होती है । रविवारको उस तीर्थमें स्त्रान करनेवाला मनुष्य विशुद्ध - देह हो जाता है और अपने मनोरथको प्राप्त करता है ॥३१ - ३४॥
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें इकतालीसवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥४१॥
 

Comments
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत