पुलस्त्यजी बोले - मेनाको रुप और गुणोंसे सम्पन्न तीन कन्याएँ उत्पन्न हुईं और चौथा सुनाभ नामसे विख्यात पुत्र उत्पन्न हुआ । मुने ! मेनाकी जेठी कन्या ' रागिणी ' नामकी थी, जो लाल अङ्गों तथा लाल आँखोवाली थी । वह लाल वस्त्रोंसे सुशोभित रहती थी । दूसरी ' कुटिला ' नामकी कन्या थी, जो सुन्दर शरीरवाली, कमलदलनयना, नीले एवं घुँघराले बालोंवाली थी तथा उज्ज्वल माला और उज्ज्वल वस्त्र धारण किये रहती थी । मेनाकी तीसरी कन्याका नाम था ' काली ' । उसका रंग नीले अञ्जनके ढेरके समान और आँखें नीले कमलके जैसी थीं । वह अत्यन्त सुन्दर थी ॥१ - ४॥ 
मुने ! वे तीनों कन्याएँ जन्मसे छः वर्षके बाद तपस्या करने चली गयीं । देवताओंने उन सुन्दरी कन्याओंको देखा, फिर आदित्य तथा वसुगण चन्द्रमाकी किरणोंके समान कान्तिवाली तपस्विनी ( मध्यमा कन्या ) कुटिलाको ब्रह्मलोकमें ले गये । उसके बाद सभी देवताओंने ब्रह्मासे कहा कि ब्रह्मन् ! आप बतलायें कि क्या यह कन्या महिषासुरको मारनेवाले पुत्रको जनेगी ? तब सुरपतिने कहा - यह बेचारी तपस्विनी शिवका तेज धारण करनेमें समर्थ नहीं हैं; इसे छोड़ दो ॥५ - ८॥ 
नारद ! उसके बाद कुपित होकर कुटिलाने ब्रह्मासे कहा - भगवन् ! शङ्करके दुर्धरणीय तेजको जैसे धारण कर सकूँ, मैं वैसा उपाय करुँगी । सत्तम ! आप सुनें, कठिनतर तपस्यासे जनार्दन भगवानकी उत्तम उपासना करके मैं उनके तेजको वैसे ही धारण करुँगी जिससे शङ्करका सिर नत कर दूँ । पितामह देव ! मैंने जो कहा है वह सत्य है, सत्य है; मैं वैसा ही करुँगी ॥९ - ११॥ 
पुलस्त्यजी बोले - महामुने ! उसके बाद आदिकर्ता सबके उपास्य पितामह भगवान् ब्रह्माने उग्र स्वभावशाली कुटिलासे कुपित होकर कहा - ॥१२॥ 
ब्रह्माने कहा - पापिनी कुटिले ! जिस कारण तुमने मेरे वचनको सहन नहीं किया, उसी कारण मेरे शापसे तुम निर्दग्ध होकर पूर्णतः जलमयी हो जाओगी । मुने ! इस प्रकार ब्रह्मासे अभिशप्त हिमालय - पुत्री ( कुटिला ) जलमयी होकर ( अपने ) वेगसे ब्रह्मलोकको जलसे आप्लावित करने लगी । पितामहने उसके उमड़कर बहते हुए जलकी धाराको देखकर ऋक, साम, अथर्व और यजुषकी स्तुतियोंका पाठ करके उसे स्तुतिद्वारा दृढ़ता - पूर्वक बाँध दिया । ब्रह्मन् ! जलमयी वह पर्वत्रपुत्री ब्रह्माकी विमल जटाको भिगोती हुई वहीं बद्ध ( अवरुद्ध ) हो गयी ॥१३ - १६॥
जो रागवती ( रागिणी ) नामवाली थो उसे भी देवतागण स्वर्गमें ले गये और उन्होंने ब्रह्माको उसे समर्पित कर दिया । उससे भी ब्रह्माने उसी प्रकार कहा । उसने भी क्रुद्ध होकर कहा - मैं निश्चय ही ऐसी कठिन तपस्या करुँगी, जिससे मेरे नामसे सम्बद्ध पुत्र महिषको मारनेवाला होगा । ब्रह्माने उसे भी शाप दिया - पापे ! देवोंसे भी अनुपेक्ष्य मेरे वचनको अहंकारवश न माननेसे तुम ' सन्ध्या ' हो जाओगी । मुनिश्रेष्ठ ! उसके बाद वह शैलतनया रागवती भी सन्ध्या हो गयी और स्वस्थ शरीर धारण कर कृत्तिकायोगकी प्रतीक्षा करने लगी ॥१७ - २०॥ 
( इस प्रकार ) दो कन्याओंको चली गयी जानकर तपस्विनी मेनाने ( तृतीय कन्या कालीको ) तपस्या करनेसे रोका । उसने ' उ ' ' मा ' ऐसा कहा । पितरोंकी पुत्री, कल्याणमयी माता ( मेना ) - ने कन्याका वही दो अक्षरोंसे संयुक्त ' उमा ' यह नाम रखा । उमा भी तपोवनमें चली गयी । उसके बाद उसने मनमें शूलपाणि वृषकेतु रुद्रका ध्यानकर कठिन तपस्या की । फिर ब्रह्माने देवताओंसे कहा - देवताओ ! तुम लोग हिमालयपर तप करती हुई हिमालयकी पुत्री कालीके पास जाओ और उसे यहाँ लिवा लाओ ॥२१ - २४॥ 
उसके बाद देवगण ( हिमालयपर ) आये और ( उन लोगोंने ) शैलनन्दिनीको देखा । परंतु उसके तेजसे व्यग्र ( व्याकुल ) हो जानेके कारण वे उसके तेजसे कान्तिहीन - से हो गये । वे ब्रह्मासे उसके तेजसा आधिक्य बतलाकर खड़े हो गये । उसके बाद ब्रह्माने कहा - वह निश्चय ही शङ्करकी पत्नी होगी; क्योंकि उसके तेजसे तुम सब आकुल और प्रभाहीन हो गये हो । अतः देवताओ ! तुम लोग चिन्ता छोड़कर अपने - अपने स्थानको जाओ । अब समझ लो कि युद्धमें तारकके साथ महिष मारा ( ही ) गया ॥२५ - २८॥ 
इस प्रकार ब्रह्माने जब इन्द्रके साथ सभी देवताओंसे कहा तब देवगण चिन्तारहित होकर उसी समय अपने - अपने स्थानपर चले गये । फिर पत्नीसहित पर्वतराज हिमवान् तपश्चर्यामें लगी हुई उमाको भी उस तपश्चर्यासे हटाकर उसे घर ले आये । महाज्ञानी महादेव भी निराश्रय नामके उस कठिन ( रौद्र ) व्रतका आश्रय लेकर मेरु आदि बड़े - बड़े पर्वतोंपर भ्रमण करने लगे । वे कभी पर्वतराज हिमाचलपर गये । हिमालयने उनकी श्रद्धासे पूजा की । उस रात उन्होंने वहीं निवास किया ॥२९ - ३२॥ 
दूसरे दिन पर्वतराज ( हिमालय ) - ने महादेवको निमन्त्रित किया ( और ) कहा - हे प्रभो ! आप तपस्या करनेके लिये यहीं रहें । हिमालयके इस प्रकार कहनेपर शङ्करने भी वही विचार किया और बिना घरका रहना छोड़कर आश्रममें रहने लगे । देवाधिदेव त्रिशूलधारी शङ्करके आश्रममें रहने लगे । देवाध्रिदेव त्रिशूलधारी शङ्करके आश्रममें रहनेपर गिरिराजकी कल्याणी कन्या काली उस स्थानपर आयी । अपनी प्रिया सतीको पुनः हिमतनया उमाके रुपमें उत्पन्न हुई और ( अपने ) सामने आयी देखकर शङ्करने उनके आनेका अभिनन्दन तो किया, पर वे फिर योगमें लीन हो गये ॥३३ - ३६॥
सुन्दर शरीरवाली हिमसुताने वहाँ जानेके बाद दोनों हाथ जोड़कर सहेलियोंके साथ शिवके दोनों चरणोंमें अभिवादन ( प्रणाम ) किया । उसके बाद शङ्करने देरतक गिरिकन्याको देखा और कहा - यह उचित नहीं है । ऐसा कहकर शङ्कर अपने गणोंके साथ तिरोहित हो गये ( छिप गये ) । भय उत्पन्न करनेवाले शङ्करके वचनको सुनकर आन्तरिक दुःखसे जलती हुई ज्ञानिनी उन पार्वतीने भी अपने पितासे कहा - तात ! पिनाक धारण करनेवाले शङ्करदेवकी आराधना एवं उत्कट तथा महान् तप करनेके लिये मैं विशाल वनमें जाऊँगी ॥३७ - ४०॥ 
पिताने कहा - ठीक है ! उसके बाद शङ्करकी आराधनाकी इच्छासे ललिता ( पार्वती ) उसी ( हिमालय ) पर्वतकी विस्तृत तलहटीमें तप करने लगीं । उस समय उनकी सहचरियाँ समिधा, कुश, फल - मूल आदि लाकर देवीकी सेवा करने लगीं । ( उन सहचरियोंने ) पार्वतीके विनोदके लिये तेजस्वी त्रिशूलधारी शङ्करकी मिट्टीकी मूर्ति बनायी । पार्वतीने भी कहा - सखियो ! ठीक है । ( फिर तो ) वे ( पार्वतीजी ) उसी मूर्तिकी पूजा करतीं और बार - बार उसे निहारती रहती थीं । उसके बाद उनकी श्रद्धासे त्रिपुरासुरको मारनेवाले शङ्कर प्रसन्न हो गये ॥४१ - ४४॥ 
उसके बाद पलाशका दण्ड, मुञ्जकी मेखला, यज्ञोपवीत, छत्र एवं मृगचर्म, हाथमें कमण्डलु लिये एवं शरीरमें भस्म रमाये हुए वे ( शङ्कर ) वटुके रुपमें एक - एक आश्रममें घूमते हुए कालीके आश्रममें पहुँचे । नारद ! उसके बाद सहचरियोंके साथ कालीने ( उनका ) प्रत्युत्थान किया और यथोचित पूजन कर उनसे यह पूछा - ॥४५ - ४७॥ 
उमाने कहा ( पूछा ) - अये भिक्षुक ! आप शीघ्र मुझे बतलायें कि आप कहाँसे आ रहे हैं ? आपका आश्रम कहाँ है एवं आप कहाँ जायँगे ? ॥४८॥ 
भिक्षुने कहा - पवित्र व्रतोंवाली बाले ! मेरा आश्रम वाराणसीमें है । अब मैं यहाँसे तीर्थयात्रामें पृथूदक जाऊँगा ॥४९॥ 
देवीने कहा - विप्रेन्द्र ! पृथूदकतीर्थमें आपको कौन - सा पुण्य प्राप्त होगा ? मार्गमें किन - किन तीर्थोंमें स्नान करनेसे आप कौन - कौन - सा फल प्राप्त कर चुके हैं ? ॥५०॥
भिक्षुने कहा - कृशोदरि ! मैंने पहले प्रयागमें स्त्रान किया, उसके बाद कुब्जाम्र, जयन्त, चण्डिकेश्वर, बन्धुवृन्द, कर्कन्ध, कनखलतीर्थ, सरस्वती, अग्निकुण्ड, भद्रा, त्रिविष्टप, कोनट, कोटीतीर्थ और कुब्जकमें निष्कामभावसे स्त्रान कर मैं तुम्हारे आश्रममें आया हूँ । यहाँपर स्थित रहनेवाली तुमसे वार्ता करनेके बाद मैं पृथूदकतीर्थमें जाऊँगा । मैं तुमसे जो कुछ पूछता हूँ, उसपर क्रोध न करना ॥५१ - ५४॥ 
कृशोदरि ! मैं बचपनमें भी शरीरको संयत कर तपस्यासे जो अपनेको सुखा रहा हूँ, वह तो ब्राह्मणोंके लिये प्रशंसनीय हैं । परंतु भीरु ! तुम इस प्रथम अवस्थामें ही क्यों उग्र तप कर रही हो ? ( इसमें मुझे ) शंका हो रही है । अयि स्थिरयौवने ! अयि विलासिनि ! प्रथम अवस्थामें स्त्रियाँ पतिके साथ सुन्दर भोगोंका भोग करती हैं । पर्वतपुत्रि ! चर और अचर सभी प्राणी तपस्यासे संसारमें रुप, उत्तम कुल और सम्पत्ति चाहते हैं, सो तो तुम्हें अधिक - से अधिक मात्रामें उपलब्ध हैं ही; फिर सौन्दर्य - साधनोंको छोड़कर तुमने जटा क्यों धारण कर ली है ? तुमने रेशमी वस्त्र छोड़कर वल्कल क्यों पहन लिया है ? ॥५५ - ५९॥ 
पुलस्त्यजी बोले - नारद ! उसके बाद तपस्यामें बढ़ी हुई पार्वतीकी सोमप्रभा नामकी सहचरीने उन भिक्षुसे वस्तुस्थिति कही ॥६०॥
सोमप्रभाने कहा - द्विजश्रेष्ठ ! पार्वती जिस हेतुसे तपस्या कर रही हैं, उसे सुनिये । ये काली ( तपस्याके बलसे ) शिवको अपना पति बनाना चाहती हैं ॥६१॥ 
पुलस्त्यजी बोले - सोमप्रभाकी बात सुनकर भिक्षुने सिर हिलाते हुए बड़े जोरसे हँसकर यह वचन कहा - ॥६२॥ 
भिक्षुकने कहा - पार्वति ! मैं तुमसे एक बात पूछता हूँ; तुमको यह बुद्धि किसने दी ? पल्लवके सदृश तुम्हारा कोमल कर शङ्करके सर्पयुक्त हाथसे कैसे मिलेगा ? कहाँ तुम सुन्दर वस्त्र धारण करनेवाली और वहाँ व्याघ्रचर्म धारण करनेवाले ये रुद्र ! कहाँ तुम चन्दनसे चर्चित और कहाँ भस्मसे भूषित शङ्कर ! अतः मुझे यह मेल अनुरुप नहीं प्रतीत होता ॥६३ - ६४॥
पुलस्त्यजी बोले - विप्रेन्द्र ! भिक्षुकके इस प्रकार कहनेपर पार्वती ने उससे कहा - भिक्षुक ! तुम ऐसी बात मत बोलो । शङ्कर सब गुणोंमें श्रेष्ठ हैं । वे देव श चाहे मङ्गलमूर्ति हों या भयङ्कत रुप, धनी हों या निर्धन तथा अल्ङ्कार - सम्पन्न हों अथवा अलङ्कार - विहीन - वे जैसे - तैसे ही क्यों न हों - पर वे ही मेरे स्वामी होंगे । ( सहचरीको निर्देश कर ) शशिप्रभे ! इसे ( भिक्षुकको ) मना करो । यह पुनः कुछ कहना चाहता है; क्योंकि इसके ओठ फड़क रहे हैं । देखो, निन्दा करनेवाला व्यक्ति वैसा पापी नहीं होता जैसा कि निन्दाकी बात सुननेवाला होता है ॥६५ - ६७॥ 
पुलस्त्यजी ( पुनः ) बोले - इस प्रकार कहकर वरदायिनी पार्वतीने ( ज्यों ही ) वहाँसे उठकर जाना चाहा त्यों ही शङ्कर ( बनावटी ) भिक्षुरुपको छोड़कर अपने वास्तविक रुपमें हो गये । वे अपने वास्तविक रुपमें आनेपर बोले - प्रिये ! अपने गृह जाओ । मैं हिमवानके घर तुम्हारे लिये महर्षियोंको भेजूँगा । रुद्रकी कामना करनेवाली तुमने यहाँ जिन पार्थिव रुपको ईश्वर माना है, वे संसारमें भदेश्वर नामसे प्रसिद्ध होंगे । देव, दानव, गन्धर्व, यक्ष, किन्नर, उरग एवं मनुष्य जो भी कल्याणकी कामना करनेवाले होंगे, वे सदा उनकी पूजा करेंगे ॥६८ - ७१॥ 
मुने ! शङ्करके इस प्रकार कहनेपर हिमालय - पुत्री पार्वतीजी आकाशमार्गसे अपने पिताके घर चली गयीं । महातेजस्वी शङ्कर भी पर्वतराजकी कन्याको विदाकर पृथूदक नामके तीर्थमें चले गये और वहाँ जाकर उन्होंने यथाविधि स्त्रान किया । उसके बाद देवोंमें प्रधान महेश्वर गणों एवं वाहनके सहित महान् मन्दर गिरिपर आ गये । सात ब्रह्मर्षियों ( सप्तर्षियों ) तथा अपने गणोंके साथ त्रिपुरासुरको मारनेवाले शङ्करके आ जानेपर पर्वतश्रेष्ठ मन्दर क्षणभरमें ही प्रसन्नचित्त हो गया । पर्वतराजने दिव्य फलों, मूलों, कन्दों एवं पवित्र जलसे समस्त गणेश्वरोंके साथ भगवान् शङ्करकी पूजा की ॥७२ - ७५॥
॥ इस प्रकार श्रीवामनपुराणमें इक्यावनवाँ अध्याय समाप्त हुआ ॥५१॥
 

Comments
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel

Books related to वामन पुराण Vaman Puran


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
सापळा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
अजरामर कथा
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
कथा: निर्णय
शिवाजी सावंत
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत