किन्ग्स्बुरी रन का मेड बुचर , उसका उपनाम क्लीवलैंड टोरसो कातिल था और वह क्लीवलैंड में १९३० में सक्रीय एक सीरियल किलर था | उसके शिकारियों की संख्या १२ है पर जांचकर्ताओं का मानना है की असली संख्या इससे ज्यादा होगी | उसको मेड बुचर का नाम इसलिए दिया गया है क्यूंकि वह अपने शिकारों का सर और शरीर को काट देता था ( इसके गूगल सर्च पर नहीं जाना , दी गयी तस्वीर में एक शिकार के सर को प्लास्टर किया गया था पर उससे भी ज्यादा डरावनी तसवीरें मोजूद है ) और कई बार वह अपने पुरुष शिकारों को नपुंसक बना देता था | कई शिकारों के शव तो हत्या के कई महीनों ( कई बार साल से ऊपर ) बाद भी नहीं मिले ; कुछ की तो पहचान ही नहीं हुई क्यूंकि उनके सर नहीं मिले | कई लोगों को शक है की “मेड बुचर“एक से ज्यादा भी हो सकते हैं |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel