भूतों की किस्में समझने के लिए ये मददगार रहेगा की हम पहले ये जानें की भूत क्या है | यहाँ पर भी कोई साफ़ मत नहीं है | सताने के सन्दर्भ में अगर देखा जाये तो मेर्रिआम वेबस्टर डिक्शनरी में भूत की परिभाषा लिखी गयी है “बिना शरीर की आत्मा ,ख़ास तौर पर एक मरे हुए व्यक्ति की आत्मा जो की किसी अनजान दुनिया का वासी है या किस अन्य शरीर में रह रही है”| अन्य जगहों पर भूत को कभी जीवित इंसान की बची हुई उर्जा , सकरात्मक या नकरात्मक , की तरह दिखाया गया है |