इस प्रकार के भूत अक्सर परिवार के पालतू पशु के होते हैं | हांलाकि ऐसा माना जाता है की जानवरों में ऐसी आत्मा या चेतना नहीं होती जिससे वह अपने को प्रदर्शित कर सके लेकिन मौखिक और फोटो सबूत किसी और ही बात की तरफ इशारा करते हैं | इन प्रदर्शनों का मूल जानवर के भीतर या दर्शक की उप चेतना में स्थित होता है |