एक पश्चिमी क्षेत्र में पहली बार फैला संक्रमण
ज़ीका वायरस डेंगू , पीत ज्वर और पश्चिमी नील वायरस से सम्बंधित मच्छर-संचरित संक्रमण है | हांलाकि उसकी खोज १९४७ में यूगांडा के ज़ीका जंगल में हुई थी और वह अफ्रीका और एशिया में प्रचलित है फिर भी पश्चिमी इलाकों में इसका संक्रमण सबसे पहले पिछले मई में ब्राज़ील में हुआ था |
तब तक दुनिया के इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इससे संक्रमित नहीं हुआ था | क्यूंकि हम में से काफी कम लोगों में इस वायरस से लड़ने की ताक़त है इसीलिए ये तेजी से फ़ैल रहा है | अमेरिका के ट्रॉपिकल क्षेत्रों में से कई लाख लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके होंगे |
लेकिन काफियों के लिए , इस संक्रमण के कुछ लक्षण और कोई स्थाई नुकसान भी नहीं देखा गया है |वैज्ञानिकों की चिंता टिकी है उन औरतों पर जो गर्भ के समय संक्रमित हुईं और जिन्हें ज़ीका वायरस के प्रकोप के फलस्वरूप अस्थायी लकवा हो गया है |