मच्छरों से पर हर प्रजाति के मच्छर से नहीं
ज़ीका एडीस जीनस के मच्छरों , जो की बोतल के ढक्कन भर पानी में भी जन्म ले सकते हैं और अक्सर दिन में काटते हैं , के काटने से फैलता है | पीले ज्वर का धारक मच्छर एडीज एग्य्प्ती ने कई जगहों पर ज़ीका का संक्रमण फैलाया है , पर ये मच्छर आम तौर पर अमेरिका में सिर्फ फ्लोरिडा , गल्फ कोस्ट के साथ और हवाई में पाया जाता है – हांलाकि गर्मियों में कई बार वह उत्तर में वाशिंगटन डी सी में भी पाया गया है |
एशियाई टाइगर मच्छर , एडीज अल्बोपिक्टस भी इस वायरस को संचारित करता है , पर कैसे ये अभी साफ़ नहीं है | ये मच्छर गर्मियों में उत्तर दिशा में न्यू यॉर्क और शिकागो में पाया जाता है |
हांलाकि ये वायरस सामान्य स्थिति में मच्छरों द्वारा संचारित होता है , पर एक मौके पर रक्त के आधान और एक मौके पर यौन सम्बन्ध के माध्यम से भी संचारित हुआ है | एक अवसर पर ये वायरस वीर्य में पाया गया था |