पिछली कई सदियों से इतिहासकारों और पुरातत्वविदों की मेहनत को देखकर ये बात सामने आई है की इतिहास की जादुई दुनिया रहस्य, पहेली और हैरानियों से आबाद है | और इतनी सारे विकल्पों के होते हुई भी कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो आज भी विशेषज्ञों को सकते में डाले हुए हैं | आकर्षक कलाकृतियों से लेकर तंत्री उपकरणों से अजीब वस्तुओं तक– आइये ऐसे ही कुछ रहस्यमयी वस्तुओं का आंकलन करें जो हमें कभी अपने मूल को लेकर और कभी अपने उद्देश्य को लेकर हैरान करती हैं | 
Comments
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel