जैसे सब जानते हैं की कैसे क्रिस्टोफर कोलंबस से करीब ५०० साल पूर्व ही वायिकिंग्स ने उत्तर अमेरिका की खोज कर दी थी | लेकिन पुरात्व्वादी नज़रिए से उनके घर सिर्फ न्यू फाउंडलैंड क्षेत्र के आस पास देखे गए थे | पर घटनाओं के दिलचस्प मोड़ के चलते , एक नौसिखिये पुरातत्ववादी गाए मेल्ल्ग्रेन ने दक्षिण क्षेत्र में गोडार्ड सिक्के की नस्काग प्वाइंट, ब्रुकलिन,मेन के एक पुराने नेटिव अमेरिकी क्षेत्र से खोज की । विशेषज्ञों ने इस सिक्के की पहचान १०६७ -१०९३ ऐ डी में राज्य करने वाले एक नार्वेजियन वाइकिंग राजा के समय की बताई |
तो इससे ये सवाल उठता है – की क्या वाइकिंगस दक्षिण में आज के संयुक्त राज्य अमेरिका में भी पहुँच गए थे ? इस दावे की उचित पुरातात्विक सबूत की कमी की वजह से पुष्टि नहीं हो पाई है | वास्तव में सबूतों की कमी के कारण ही अमेरिकन नुमिस्माटिक सोसाइटी ने गोडार्ड सिक्के को ‘शायद’ नकली बताया है , शायद मेल्ल्ग्रेन ने उस जगह पर उसे खुद रखा था | लेकिन मैंने राज्य संघ्रालय का अनुमान है की वहां के निवासी ने न्यूफाउंडलैंड के वाइकिंगस से वह सिक्के हासिल किये थे – जिससे ये बात साबित होती है की वाइकिंगस की उत्तर अमेरिका में दूर तक व्यापार सम्बन्ध थे |