पत्रिशिया ऑस्ट्रियन के ४ साल के बेटे एडवर्ड को बारिश के दिनों से डर लगता था | फिर उसके गले में कुछ परेशानी उत्पन्न हुई और वह वहां तीव्र दर्द की बात करने लगा | एडवर्ड ने अपनी माँ को अपनी पिछली ज़िन्दगी की कहानियों का विस्तृत ब्यौरा दिया जो की शायद पहले विश्व युद्ध की बात है | उसने बताया की उसकी गले में गोली लगने से मौत हो गयी थी |
पहले तो डॉक्टर को उसके ख़राब गले की वजह समझ नहीं आई और उन्होनें उसके टोनसिलस निकाल दिया | उसके गले में फिर एक गाँठ बन गयी और डॉक्टर के पास उसका इलाज नहीं था | जैसे ही एडवर्ड को अपने माँ बाप को अपने पिछले जनम और अपनी मौत के बारे में बात करने के लिए उकसाया गया वह गाँठ गायब हो गयी | एडवर्ड के डॉक्टर को कभी पता नहीं चला की गाँठ कहाँ गयी |