सबसे बेहतरीन पुनर्जन्म के किस्सों में से एक हैं रुथ सिम्मंस की | १९५२ में उसने सम्मोहन के कुछ सत्रों में भाग लिया जिसमें उसके थेरापिस्ट मोरे बेर्न्स्तीन ने उसे जन्म के समय की याद दिलाई | वह अचानक आयरिश लहजे में बात करने लगी और १९ सदी में बेलफ़ास्ट आयरलैंड की ब्रैडी मर्फी की तरह पहचान करने लगी | उसने जो भी बताया उसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी | लेकिन उसने दो लोगों – श्रीमान जॉन कार्रिगन और श्रीमान फर्र की पहचान की जिनसे वह खाना खरीदती थी | १८६५ -६६ की शहर निर्देशिका में इन दो शक्सों की पहचान दुकानदारों की तरह की गयी है | इस कहानी को १९५६ की फिल्म द सर्च फॉर ब्रैडी मुर्फी में दिखाया गया है |