वियतनाम से लौटे  सैनिक गेराल्ड जैक्सन की १९७२ में किसी ने करीब ५० चाकू के घाव मार हत्या कर दी | उसके कार का रेडियो चोरी हो गया था और उसका घर भी अस्त व्यस्त था | 

३८ साल बाद गब्रिएल्ले विमर सन डिएगो पुलिस विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला एक इंटर्न , ठन्डे केस की फाइलें देखने लगा और जैक्सन की फाइल पर उसकी नज़र पड़ी |जब उसने फाइल में फिंगरप्रिंट देखे तो उसने तुरंत उन्हें एफ बी आई को भेजा | इसके ३ महीने बाद एफ बी आई को उनका मेल मिल गया |६० साल के गेराल्ड मेटकाल्फ को २००८ में टेक्सस से गिरफ्तार किया गया | उसने २०१० में अपना गुनाह कबूल लिया |न्यू जर्सी का सबसे लम्बे चलने वाला केस अंत में गुनाहगार के पकडे जाने से ख़तम हुआ |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel