भारत में सिख साम्राज्य के सबसे महत्वपूर्ण सिख शासक जिन्होनें १७८० से १८३९ तक शासन किया | उन्होनें पंजाब क्षेत्र से अपना राज्य चलाया | वह खालसा के शिष्य थे जिनके नेतृत्व में उनका राज्य आगे बड़ा और एक बड़ी सेना का गठन हुआ | हांलाकि उन्होनें बचपन में ही अपनी एक आंख खो दी थी उन्होनें अपने को कभी उपेक्षित नहीं समझा | उन्होनें पंजाब के बंटे हिस्सों को फिर जोड़ एक बनाया | उन्हें ‘पंजाब के महाराजा’ की उपाधि भी दी जाती है |