इस मुठभेड़ का धुआं शांत भी नहीं हुआ था की दल ने गाड़ी में सामन जांचना शुरू कर दिया | हमेर ने सभी बंदूकों और बारूद को अपने कब्ज़े में ले लिया | जुलाई में क्लाइड की माँ कुमी ने हमेर से बंदूकें वापस करने को कहा : “आप भूले नहीं की मेरे बेटे को किसी अदालत में सजा नहीं हुई थी और जब तक कोई अदालत में गुनेह्गर साबित नहीं होता तब तक वह गुनेहगार नहीं माना जा सकता है इसीलिए मैं ये उम्मीद कर रही हूँ की आप इस ख़त का जवाब भी देंगे और वह बंदूकें भी लौटायेंगे |”ऐसा कहीं लिखा नहीं है की कोई जवाब वापिस आया था |


अल्कोर्ण ने कार से बैरो का सैक्सोफोन चुरा लिया लेकिन बाद में बुरा महसूस करने पर उसने वह सैक्सोफोन बैरो के परिवार को लौटा दिया | पार्कर के कपड़ों जैसी कई निजी वस्तुएं भी उठा ली गयीं और पार्कर परिवार के सवाल करने पर उन्हें लौटाने से मना कर दिया गया | इन सभी वस्तुओं को बाद में निशानी की तरह बेचा गया | बैरो परिवार के मुताबिक एक बड़े सूटकेस में भरा पैसा शेर्रिफ जॉर्डन ने जब्त कर लिया था जिससे उसने  मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद ही आर्केडिया में ज़मीन का एक टुकड़ा खरीद लिया था | फेब्रुअरी १९३५ में डलास और सरकारी अधिकारीयों ने एक जांच बैठाई जिसमें जोड़े के २० परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बैरो और पार्कर की मदद करने के लिए जेल भेज दिया गया | दोनों की माँ को ३० दिन की सजा हुई ; अन्य बाकी लोगों को 1 घंटे से लेकर २ साल तक की सजा हुई |


ब्लांशे बैरो को १० साल की सजा हुई लेकिन उसे १९३९ में अच्छे व्यव्हार के चलते पैरोल पर छोड़ दिया गया | वह डलास वापिस आ अपने पिता के साथ रहने लगी और १९४० में एड्डी फ्रासुरे से शादी कर वहीँ बस गयी | १९६७ की फिल्म बोनी और क्लाइड के बनने से पहले वारेन बेट्टी ने उससे उसका नाम प्रयोग करने की इजाज़त मांगी | हांलाकि वह फिल्म मे अपनी अभिव्यक्ति को लेकर खुश नहीं थी फिर भी उसने बेट्टी से अपनी दोस्ती बनाई रखी | 24 दिसम्बर १९८८ को उसकी कैंसर से मौत हो गयी और उसे ब्लांशे बी फ्रासुरे के नाम से दफनाया गया |

 

बैरो के साथी रेमंड हैमिलटन और जो पामर दोनों जेल से साथ भागे , फिर पकडे गए और क़त्ल के इलज़ाम में एक ही इलेक्ट्रिक चेयर “ओल्ड स्पार्की” का शिकार हुए और वो भी एक ही दिन १० मई १९३५ को | डब्ल्यू डी जोंस देक्स्फील्ड पार्क की घटना के 6 हफ़्तों बाद अपने साथियों से अलग हो गया था | वह वापस हौस्टन आकर कपास चुनने का काम करने लगा लेकिन जल्द ही पकड़ा गया | डलास आकर उसने बयान दिया की बोनी और पार्कर ने उसे कैद कर रखा था | जोंस को डोयले जॉनसन के क़त्ल के जुर्म में दोषी पाया गया और 15 साल कैद की हलकी सजा दी गयी |४ अगस्त १९७४ को एक औरत जिसकी वो मदद कर रहा था  के प्रेमी से झड़प के चलते उसकी मौत हो गयी |

हेनरी मेथ्विन को ओक्लाहोमा में हवालदार कैम्पबेल की मौत का दोषी पाया गया | उसे १९४२ में पैरोल मिली लेकिन १९४८ में एक ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी ; ऐसा कहा जा रहा है की वह ट्रेन की पटरी पर शराब पीकर गिर गया था लेकिन कुछ लोग ये भी कहते की बैरो को दिए धोखे के चलते लोगों ने उसका क़त्ल कर दिया था | बोनी पार्कर के पति रॉय थोर्नटन को मार्च १९३३ में चोरी के लिए पांच साल की सजा हुई थी | ३ अक्टूबर १९३७ को ईस्ट हेम जेल से भागने की कोशिश करते वक़्त उसे सैनिकों ने गोली मार दी |



फ्रैंक हमेर एक शांत जीवन व्यतीत करने लगे लेकिन फिर भी लोगों को लगता था की क्यूंकि उन्होनें बोनी और पारकर को बचने का मौका नहीं दिया इस वजह से उसकी छवि  पर दाग लग गया था  | १९५५ में ७१ साल की उम्र में उनकी मौत हो गयी | उनके साथी बॉब अल्कोर्ण की २३ मई १९६४ को घटना के ठीक ३० साल बाद मौत हुई | जिस गाड़ी पर बोनी और क्लाइड सवारी कर रहे थे उसे लोगों के मनोरंजन के लिए मेलों , कबाड़ी बाज़ारों और अमुसमेंट पार्कों में दिखाया जाना लगा | मोजूदा समय में कार नेवडा में व्हिस्की पेट के यहाँ प्रदर्शित है | 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel