उसने सड़क के बच्चों के लिए खाना खरीद , लेकिन जब बिल आया ,तो कीमत देख वो हैरान रह गया !

हर दिन नहीं होता है की आपकी मुलाकात अखिलेश कुमार जैसे निःस्वार्थ इंसान से हो |

.

पहली झलक में आपको देख कर लगेगा की वह दुबई में स्थित कंपनी में काम करने वाले कोई साधारण टेक सेल्स इंजिनियर हैं | लेकिन भारत में आई एक यात्रा के दौरान वह पूरे दिन के काम के बाद होटल सबरीना में खाना खाने पहुंचे |

आगे जो हुआ वह साधारण सी बात नहीं थी ......

अखिलेश कुमार शहर में काम के लिए आये थे जब उन्होनें होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने का फैसला किया | 


एक सत्य घटना



कुमार खाना खाने बैठे और अपना आर्डर दिया |


एक सत्य घटना


जब वह खाना आने का इंतजार कर रहे था  , उन्होनें देखा  की एक जोड़ी आँखें उसे रेस्टोरेंट के बाहर से घूर रही हैं | 


एक सत्य घटना

उसने उस बेघर लड़के को अन्दर आकर उसका साथ देने को कहा | लड़का अपने साथ अपनी बहन को भी लेकर आया | 

कुमार ने उनसे जो भी खाना है वो बताने को कहा और उन्होनें चुप चाप अपना सारा खाना खा लिया | जब उन्होनें खाना खा लिया तो वह उठे अपने हाथ धोये और वहां से चले गए | 

जब कुमार ने खाना खा लिया तो उसने बिल माँगा पर जो उसने पड़ा उसने उसे हैरान कर दिया .....

Comments
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel