एक मुश्किल घटना के बाद हमारी मोजूदगी से बच्चे को घटना समझने में आसानी होती है और यादें को संजोने के लिए सकरात्मक बातें मिल जाती हैं | जब हम उन्हें ये बताते हैं की वह हमारे लिए कितने ज़रूरी हैं तो हम उनकी आत्मविश्वास और स्वाभिमान की भावनाओं को बढ़ावा देते हैं  | 

इन दस तरीकों से न सिर्फ हम एक बैचैन बच्चे को शांत कर देते हैं , पर उसे एक महत्वपूर्ण तोहफा भी देते हैं , हमारा बिना शर्तों का प्रेम | एक पुर्वा की बौछार के जैसे हम अपने बच्चों को ज़िन्दगी भर पोषण देते हैं जिससे उसकी ज़िन्दगी पर बहुत व्यापक प्रभाव पड़ता है | हमें तब पता चलता है की हम ऐसा करने में कितना सफल हुए हैं जब हम उसे वही बातें अपने दोस्तों के सामने दोहराते देखते हैं !


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel