हॉलिडे आई क्यू के यात्री अभिषेक ईस्वर बताते हैं , “ जिसने भी अल्लेप्पी को शीर्षक “वेनिस ऑफ़ द ईस्ट” के नाम से नवाज़ा है वह सही था | इस जगह में सब तरफ से ख़ूबसूरती छलकती है | प्रकृति ने इस जगह को इतना खूबसूरत बनाया लेकिन यहाँ के स्थानीय निवासियों ने खुबसूरत बोट हाउसेस जो कई पांच सितारा होटल को शर्मिंदा कर दें की मदद से इस जगह तक पहुंचना पर्यटकों के लिए आसान बनाया |सुबह ११ बजे से दार्शनिक गतिविधियाँ शुरू हो जाती हैं और दिन ढलने तक चलती हैं जिसके बाद बोट को रात के लिए ठहरा दिया जाता है | इसके इलावा लम्बे नारियल के पेड़ , शांत पानी , खुला साफ़ आसमान और हरे खेत इस सफ़र को और खूबसूरत बनाते हैं |”