यात्री विशुद्ध वस कहते हैं , “कुर्ग अपने अद्भुत दृश्य और कॉफी बागों की वजह से स्वर्ग का एक टुकड़ा लगता है | भारत का स्कॉटलैंड जैसा कुर्ग को बुलाया जाता है वह पश्चिमी घाटों पर स्थित है और बैंगलोर से करीब २५२ किलोमीटर दूर है |टिबेटन कॉलोनी , अब्बी झरना , कावेरी –निसर्ग्धाम , बांस के जंगल और राजा की गद्दी देखने लायक जगहें हैं | कुर्ग बहरी गतिविधियों के लिए उत्तम है और यहाँ ट्रेकिंग, मछली पकड़ना और व्हाइट वाटर राफ्टिंग बहुत लोकप्रिय हैं |”