आर्थर स्चिर्मेर एक पादरी विश्वास करने योग्य होना चाहिए | लेकिन उसने न सिर्फ 1 बल्कि अपनी 2 पत्नियों का क़त्ल किया था | और उसने सभी गुनाहों को ऐसे अंजाम दिया की वह आसानी से इलज़ाम से बच जाये | २०१३ में ६४ साल के स्चिर्मेर को अपनी दूसरी पत्नी बेट्टी का २००८ में क़त्ल करने का दोषी पाया गया | ये भी पता चला की जिस तरीके से बेट्टी का क़त्ल हुआ था वैसे ही १९९९ में स्चिर्मेर की पहली पत्नी ज्वेल का भी क़त्ल हुआ था | 

स्चिर्मेर के मुताबिक उसकी ३१ साल से पत्नी ज्वेल की वैकयूम करते वक़्त सीड़ियों से गिर मौत हो गयी थी | उसने बताया की ज्वेल उन्हें सीड़ियों के नीचे मिलीं और वैकयूम का तार उनके पैरों में लिप्तटा था |और जांच करने पर पता चला की १९९९ की ये घटना २००८ में बेट्टी की मौत से मिलती जुलती थी | स्चिर्मेर ने बेट्टी को क्रोव्बार से मारा और फिर उसे अपनी गाड़ी में बिठा ये दिखा दिया की ये एक दुर्घटना थी | उनके वकील की ये बात की स्चिर्मेर के बेट्टी की मौत से पहले किसी और औरत से सम्बन्ध थे ने भी स्चिर्मेर के केस को पेचीदा बना दिया | 

जांचकर्ताओं को कई ऐसे सुराग मिले जिनसे ये साबित होता था की ये पादरी वाकई में एक कातिल था और २०१४ में उसे अपनी पहली पत्नी की मौत का दोषी मान पहले से चल रही सजा के ऊपर २० -४० साल की सजा और दी गयी |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel