दवोन एक पवित्र बाघ है जो उभरा तिबती कथाओं से था लेकिन बाद में हिन्दू पुराणों में समावेश हो गया | बाद की कहनियों के मुताबिक उसे भगवानों ने देवी दुर्गा या पार्वती को जीतने के उपलक्ष्य में सवारी के लिए अर्पित किया था | जब दुर्गा अपने १० हाथों में हथियार लेकर लड़ती थीं तो दवोन अपनी मालकिन के समर्थन में उनके दुश्मनों पर अपने पंजों और नाखूनों से प्रहार करता था | दवोन को पारंपरिक बंगाल में घटोक्बहिनी की तरह दिखाया गया है जो की आधा शेर है और आधा बाघ |