रामायण में जटायु अरुणा के सबसे छोटे बेटे हैं | जब जटायु रावण को सीता का अपहरण करते देखते हैं वह सीता को बचाने की कोशिश करते हैं | जटायु रावण के साथ बाहदुरी से लड़ते हैं पर क्यूंकि उनकी उम्र हो रही थी इसीलिए रावण उन्हें परास्त कर देता है | जब राम और लक्ष्मण जटायु से मिलते हैं तो वह उन्हें अपनी और रावण की लडाई के बारे में बताता है और उसकी दिशा से भी अवगत कराता है |